• Tue. Oct 28th, 2025

    द ग्रेट खली व पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर फिटनेस जिम का किया उद्घाटन24 घण्टे में से एक घण्टे अपनी सेहत लिए दें: खलीस्वस्थ शरीर रहेगा तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे: धनंजय सिंह

    BySatyameva Jayate News

    Aug 1, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    जौनपुर

    नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान फिटनेस कम्पटीशन का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर द ग्रेट खली ने कहा कि ​जौनपुर फिटनेस जिम के उद्घाटन अवसर पर जौनपुर आया, बहुत अच्छा लगा। यहां के नौजवानों में बड़ा जोश है। जिम नौजवानों को गलत व नशे की लत से दूर रखते हुए उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करती है। उन्होंने नौजवानों को बताया कि 24 घण्टे में से एक घण्टा अपनी सेहत लिए दें ताकि आप लोग फिट रह सकें। इस दौरान खली ने जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह व राहुल सिंह को बधाई देते हुए जिम की प्रशंसा की। वहीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि यूथ को अखाड़ों में, व्यायामशाला में, जिम में, जहां भी अवसर पर मिले व्यायाम करना चाहिए। युवाओं को जिम का भरपूर लाभ लेना चाहिए। स्वस्थ शरीर रहेगा तो मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे। जिस देश का नौजवान स्वस्थ होता है, वह देश मजबूत होता है। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ने कहा कि यह जिम अच्छे तरीके से बनाया गया है, जनपद के युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिये। जिम के अधिष्ठाता आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि जौनपुर फिटनेस जिम जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम है जिसमें जिम से सम्बन्धित लगभग सभी उपकरणों की सुविधा दी गई है। हमारे यहां कार्डियो एण्ड स्ट्रेंथ, ओपन एयर क्रासफीट, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस, डांस क्लासेस, सीसीडी कॉफी मशीन, कैफेटेरिया की व्यवस्था उपलब्ध है। आये हुए सभी आगंतुकों का स्वागत राहुल सिंह व आशुतोष सिंह ने किया एवं आभार मुन्ना सिंह ने व्यक्त ​किया। इस अवसर पर उर्मिला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह, राहुल सेठ, समाजसेवी अमित सिंह बंटी, प्रीति सिंह, अवनीश सिंह, राणा सिंह, आरती सिंह, ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह, टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, दीपक सिंह, आलोक सिंह, अनिकेत सिंह, संजय सेठ, रमन गुप्ता, जिम ट्रेनर ​अब्दुल आदि उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed