• Sat. Jul 5th, 2025

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने कसी कमर।

BySatyameva Jayate News

May 6, 2024
Share

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा का बयान।

7 मई को 12 जिलों की 10 लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान।

आगरा और आंवला में CDO है रिटर्निंग अफसर।

तीसरे चरण में 1 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता है।

10 सीटो पर 100 उम्मीदवार लड़ रहे है चुनाव।

12 हजार 339 मतदान केंद्र, 20415 मतदेय स्थल है।

10 लोकसभा सीटों में 4 हजार 390 मतदेय स्थल है क्रिटिकल।

50% (10208) मतदेय स्थलों पर की गई वेबकास्टिंग की व्यवस्था।

3503 मतदेय स्थलों पर की गई वीडियोग्राफी की व्यवस्था।

25819 EVM कंट्रोल यूनिट, 25819 बैलेट यूनिट, 27597 वीवीपैट की हुई व्यवस्था।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बलो की तैनाती।

अर्धसैनिक बल करेंगे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा।

आपातकाल के लिए एयर एंबुलेंस के साथ हेलीकॉप्टर किया गया तैनात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed