जौनपुर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया।
राष्ट्रीय सचिव ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को अखंड भारत का निर्माता बताया। देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों की देश को जरूरत है।श्री माली ने अपने संबोधन में कहा कि पटेल जी द्वारा सशक्त, विकसित और समृद्ध भारत की परिकल्पना सभी सरकार होगी जब हम उनके विचारों पर चलेंगे। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि जाति – पांति,धर्म, संप्रदाय और ऊँच-नीच, अमीरी – गरीबी जैसी विषमता और मतभेद से ऊपर उठकर सरदार पटेल ने पूरे देश के लिए संघर्ष किया। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि लौह पुरुष के विचारों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उनके सपने को सरकार करके देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अपना दल एस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गंगा पट्टी जगदीशपुर से 3 किलोमीटर तक गाजियाबाद से और डीजे के साथ हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी और पदयात्रा निकाली। यह प्रभात फेरी विकास भवन परिसर में पहुंची जहां सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गंगा पट्टी प्राइमरी पाठशाला में जिला अध्यक्ष शिवनाथ पटेल की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य,राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली, राम सूरत मौर्य पूर्व सभासद, विजय सोनकर, सभासद मनोज पटेल, सभासद भैया लाल पाल, सभासद शिवाकांत पटेल आदि लोगों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव गोकर्ण पटेल, हरिहर प्रसाद पटेल जिला कोषाध्यक्ष,गुरुदीन यादव , संदीप पटेल पंचायत मंच जिला अध्यक्ष ,अनिल जायसवाल, मानसिंह पटेल जिला अध्यक्ष आईटी सेल, कृष्णा पटेल, सुरेंद्रनाथ बिंद, राजेंद्र प्रसाद पटेल जयप्रकाश पटेल रामसुंदर पटेल जायसवाल ओ पी जायसवाल, दान राज पटेल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।