जौनपुर। नगर के मैहर देवी मन्दिर के बगल में संचालित हरिहर पब्लिक स्कूल उमरपुर का परीक्षाफल घोषित हो गया जिसमें प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को विशेष सम्मान से नवाजा गया।इसी क्रम में नगर के मोहल्ला नखास निवासी तेजस जायसवाल ने अपने कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करके परिवार का नाम रोशन कर दिया। कक्षा 3 के छात्र तेजस ने बताया कि वह 88.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने कक्षा में तीसरा स्थान पाया है। वहीं सौम्य तिवारी ने 91.87 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम एवं नमन चौरसिया ने 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय आया है।