जौनपुर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (संयुक्त मोर्चा) की शिक्षको की पूरानी पेंशन योजना एवं dसेवा सुरक्षा बहाल करने सहित सात विभिन्न मांगों के समर्थन में रज़ा डी एम शि या इंटर कालेज मे हाथ पर काली पट्टी बांधकर चाकडाउन हड़ताल की गई। जाकिर वास्ती ,मो आज़म खान, एजाज मेहदी, मो अब्बास, मो रजा खान, डा हाशिम ,मुज्मिल जैदी, फैजान हसन,,नागेन्द्र यादव, हरेन्द्र यादव ,साजिद अब्बास, मेहदी हसन ,जुहैब हसन,मो मारूफ , डा जमाल,असगर मेहदी, मो वसी, हसन सईद, नबी हैदर , आदि समस्त अध्यापक शामिल रहे।


