• Mon. Dec 23rd, 2024

शिक्षिक प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पर मंत्री गिरीश यादव से मिलकर जताया आभार

BySatyameva Jayate News

Jun 30, 2024
Share

जौनपुर

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह एवं पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा/पीएसपीएसए जौनपुर के जिला संयोजक प्रेम नारायण चौरसिया के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल रविवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव से उनके कार्यालय पर मुलाकात किया। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने उ०प्र० सरकार के मंत्रिमण्डल के विगत 25 जून के कैबिनेट बैठक में केन्द्रीय मेमोरेंडल के अनुरुप उ०प्र० में भी पूर्व विज्ञापन द्वारा चयनित कार्मिकों के लिए विकल्प के आधार पर शिक्षक एवं कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इससे प्रदेश के करीब 0 हजार शिक्षक/कर्मचारियों को बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन वापस मिल जाएगी।

उसके लिए संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल को धन्यवाद देते हुये आभार ज्ञापित किया। साथ ही यह भी निवेदन किया कि जिस प्रकार से 2005 के पूर्व नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का फैसला लिया गया है, वैसे ही उसके बाद नियुक्त कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की मांग किया। इससे पूरा शिक्षक एवं कर्मचारी एवं उसका परिवार आपका आभारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में विकास सिंह प्रान्तीय संगठन मंत्री पीएसपीएसए, सत्य प्रकाश सिंह जिला मंत्री, शैलेश रघुवंशी, रजनीश सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *