जौनपुर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ ‘ठकुराई’ जौनपुर नवीन सत्र के प्रारम्भ होने पर सभी सम्मानित प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करती है पिछले सत्र में सेवा निवृत्त हुए सभी प्रधानाचार्यो/शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अनन्त शुभकामनाएँ एवं हार्दिक बधाई।
आज दिनांक 02/04/2024 को प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष तेरस यादव द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर मा. जलजनयन को जिला विद्यालय निरीक्षक को सम्बोधित इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा गया कि 31 मार्च 2024 को सेवा निवृत्त हुये प्रधानाचार्यो/शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सेवा निवृत्तिक देयकों की समस्त पत्रावलियों का शत-प्रतिशत प्रेषण सुनिश्चित कराते हुये भुगतान कराने की कार्यवाही सम्पन्न की जाय।
जिन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च 2024 को प्रधानाचार्यों के सेवा निवृत्त से पद रिक्त हुये हैं उनमें शिक्षा सेवा आयोग से चयनित प्रधानाचार्यो के आने तक सम्बन्धित विद्यालय के वरिष्ठतम् प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पदभार दिया जाय। किसी भी दशा में किसी कनिष्ठ अध्यापक को प्रधानाचार्य का पद न सौंपा जाय, तथा न हीं उसका हस्ताक्षर प्रमाणित किया जाय। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।
प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि विद्यालयों में प्रबन्धकों द्वारा कनिष्ठ को प्रधानाचार्य का पदभार दे देने से विद्यालयों में गुटबाजी जैसा माहौल पैदा हो जाता है जिससे पठन-पाठन सुचारु रुप से नहीं हो पाता है। वरिष्ठतम अध्यापक को ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पद सौपा जाना विद्यालय हित में होगा। ज्ञापन देते समय जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह एवं दयाशंकर यादव भी उपस्थित रहे।
शिक्षक नेता रमेश सिंह ने नवीन सत्र के प्रारम्भ पर दी सबको बधाई
![](https://satyamevajayatenews.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240402-WA0515.jpg)