जौनपुर
वाराणसी लखन्ऊ राज्यमार्ग के बदलापुर क्षेत्र में आज शाम तेज रफ्तार मारूती SL6 ने डिजायर कार में इतनी तेज से पीछे से टक्कर मारी की दोनो कारें विपरित दिशा में हो गयी ।डिजायर में पीछे से टक्कर लगते ही कार दूसरी लेन में पलटी उसमें से चार लोग सवार से सभी लखन्ऊ से वाराणसी जा रहे थे चारो को हास्पिटल भेजा गया ।वहीं स्थाई लोगों ने बताया कि SL6 में बीयर की बोतले मिली है इसमें सवार ब्यक्ति कार छोड़कर फरार हो गया ।