• Sat. Jul 5th, 2025

पुष्प वर्षा कर छात्रों का हुआ स्वागत व मतदान कराने हेतु छात्रों को किया गया जागरूक ।

BySatyameva Jayate News

Apr 1, 2024
Share

मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर में आज दिनांक 1 अप्रैल 2024 को नवीन शैक्षिक सत्र 2024_ 25 उत्सव के रूप में मनाया गया। इस उत्सव में विद्यालय के प्रवेश गेट पर नव प्रवेशी छात्राओं को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर उत्साह वर्जन किया गया। परिषदीय परीक्षा 2024 तथा मूल्यांकन कार्य समाप्ति के पश्चात लगभग 1 माह बाद आज दिनांक 1.4.2024 को विद्यालय पुनः खुल गया ।छात्र/छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला छात्र /छात्राओं को आज दिनांक 1.4.24 को रिजल्ट कार्ड वितरित किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय,तथा, तृतीय,स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जिससे छात्र/छात्राएं अत्यधिक प्रसन्न हुए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ अब्दुल कादिर खान द्वारा कक्षा में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया ।साथ-साथ आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस उत्सव में विद्यालय के सभी छात्रों को मतदान हेतु जागरुक करते हुए बताया गया। कि दिनांक 25 मई 2024 को मतदान के दिन वह अपने परिवार के तथा गांव मोहल्ले के ऐसे सदस्य जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनको मतदान करने हेतु जागरूक करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed