• Sun. Oct 26th, 2025

    प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स खेलों के लिए छात्र अंकित यादव एवं महफूज आलम का हुआ चयन

    BySatyameva Jayate News

    Nov 1, 2023
    Share

    जौनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान के नेतृत्व में चल रहे माध्यमिक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों के सराहनीय प्रदर्शन से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान मंगलवार को खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा उन सभी खिलाड़ियों जिनका चयन जनपद मंडल एवं राज्य स्तर पर हुआ है उन्हें पुरस्कार प्रदान किया। राज्य स्तर पर चयनित महफूज आलम(हैमर थ्रो), अंकित यादव(बाधा दौड़) को लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया तथा मंडल स्तरीय बास्केटबॉल में इब्राहिम, कृष साहू,मंडल स्तरीय कबड्डी में नीतीश, अनुराग ,शुभम भाला फेंक में आदेश यादव बॉक्सिंग में माइकल ,मोहम्मद फैज मंडल के लिए चयनित U- 14 ,U- 17 U- 19 क्रिकेट टीम हैंडबॉल खिलाड़ी प्रियांशु मौर्य ,यश गुप्ता तथा खो खो हॉकी फुटबॉल व वॉलीबॉल के प्रतिभागी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया सम्मान समारोह के इसी क्रम में इंजीनियर श्री प्रहलाद यादव पूर्व स्क्वाड्रन लीडर ( भारतीय वायु सेना ) प्रदेश स्तर पर चयनित महफूज आलम व अंकित यादव को मेडल पहनकर सम्मानित किया
    कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान खिलाड़ियों व उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शारीरिक मानसिक व संवेगात्मक विकास के लिए योग व्यायाम एवं खेल अति आवश्यक है इस सम्मान समारोह में खेल अध्यापक मोहम्मद आजम रूशदी खान सुशील कुमार सिंह सलाहुद्दीन अनुपम सिंह अनवर अल्वी शाहिद अलीम सलमान अहमद शहजाद आलम धर्मेंद्र यादव प्रदीप मिश्रा मोहम्मद जैद आदि उपस्थित रहे

    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    जेसीज चौराहा जब बना अमरावती चौराहा बेहतरीन सजावट व मजबूत पत्थरो से बना चौराहा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed