जौनपुर
टी डी इटंर कालेज की बेटी और बेटे ने मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय की रुचि प्रजापति व राजवीर सिंह ने चंदौली जनपद की प्रतियोगिता में संम्पन्न हुई सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता । प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने कहा की वर्तमान प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह के कार्यकाल में टीडी इंटर कॉलेज का मान सम्मान जिले में नहीं बल्कि प्रदेश में हो रहा है प्रबंधक ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता से अत्यंत प्रसन्न हुए प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया और सभी बच्चों को इनसे सीख लेने को कहा और उनको प्रादेशिक टीम में भाग लेने के लिए बहुत बहुत बधाई दिये , विद्यालय परिवार से कपिल देव सिंह ,राजेश कुमार सिंह , चीफ़ प्राक्टर सत्य प्रकाश सिंह , बद्रीनाथ सिंह जी, अम्बर सिंह अभिषेक सिंह ,मंजू सिंह सरिता सिंह , अपर्णा मिश्रा कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार सिंह बच्चा ने किया ।




