• Sun. Jul 6th, 2025

एस एच ओ की दरियादिली दिब्यांग बालिका फरियादी को अपने सरकारी वाहन से पहुंचाया उसके घर तक व दिया कम्बल

BySatyameva Jayate News

Jan 3, 2024
Share

बहराइच

पुलिस को लेकर लोगों में हमेशा गलत बातें ही आती है लेकिन इस विभाग में कुछ ऐसे योद्धा हैं जिसकी वजह से पुलिस विभाग का सर ऊंचा भी होता है ऐसे ही है इंस्पेक्टर शमशेर सिंह जिसका नाम में ही शेर हो आप जान सकते हैं वह इन्सान कैसा हो सकता है अपराधियों पर टूट पड़ने वाले व गरीबों व असहायों के मशीहा है जिला बहराइच के रूप्ईडीहा के कोतवाली के प्रभारी शमशेर सिह
आज थाना रुपईडीहा दिनांक 3, 1, 2024 को थाने पर फरियाद लेकर आई विकलांग बालिका को वह उसको उठाकर लाने वाली बालिका को ठंडक को देखते हुए दो कंबल प्रभारी निरीक्षक द्वारा प्रदान किया गया तथा वाहन से विकलांग बालिका को उसके घर तक भिजवाया गया और उसकी समस्या को तत्काल निवारण करने का आदेश दिया ।यह सब देख दिब्यांग का दिलभर आया कि और कहा कि पुलिस ऐसी भी होती है और पुलिस की बुलेरो मे जब वह अपने घर पहुंची लोग देखते रह गये ।इस कार्य से पूरे क्षेत्र में पुलिस का सम्मान बढ गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed