टी डी इन्टर कालेज के प्रिसिपल ने अतिथियो का किया सम्मान
जौनपुर
जिले के मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार 2015 से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त राकेश मिश्रा को प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बुके भेंट किए तत्पश्चातअंग वस्त्र प्रदान कर उनका जोरदार स्वागत किया, विदित हो कि प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह वर्तमान समय में जिला स्काउट कमिश्नर के पद को भी सुशोभित कर रहे हैं , प्रधानाचार्य जी की कार्य कुशलता, अनुशासन, विद्यालय की तीव्र प्रगति एवं विकासशील योजनाओं की रूपरेखा देखकर पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह हतप्रभ हो गए,, दिनांक 19 मई को मारकंडेय सिंह सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जिला स्काउट गाइड की गोष्ठी के संबंध में भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपस में चर्चा हुई, आज प्रधानाचार्य ने विद्यालय के स्काउट का प्रभार अध्यापक शुभम सिंह एवं गाइड का प्रभार विद्यालय की विद्वान शिक्षिका डॉक्टर मंजू सिंह को सौंप दिया, प्रधानाचार्य ने दोनों सहयोगियों को स्काउट ,गाइड को नई बुलंदियों पर ले जाने की शुभकामना प्रदान किया इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ,महिला विंग प्रभारी कपिल देव सिंह, राजीव कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह ,अंबर कुमार सिंह, सरिता सिंह, रमेश चंद्र सिंह ,रविंद्र कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह अंग्रेजी,राकेश कुमार, अमरेश राय एवं मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह उपस्थित रहे


