• Sat. Jul 5th, 2025

पूर्व सांसद के भाई का निधन शोक में स्कूल कॉलेज बाजार बंद

BySatyameva Jayate News

Sep 22, 2023
Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शोकसभा का आयोजन अवकाश

जौनपुर। पूर्व विधायक स्वर्गीय राजबहादुर यादव के पुत्र व पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव के छोटे अनुज समाजसेवी सुभाषचंद्र यादव का हृदयाघात के चलते शुक्रवार की भोर मे निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । शोक संवेदना प्रकट करने वालों का ताता लग गया। इस दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय समेत क्षेत्र के सभी डिग्री इंटर जूनियर प्राइवेट कॉलेज में शोकसभा कर बंद कर दिया गया।

बता दें कि प्रबंधक समाजसेवी 67 वर्षीय सुभाषचंद्र यादव की रात शुक्रवार की भोर में अचानक तबीयत खराब हुई और 2 बजे के करीब हृदयाघात के चलते उनका निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही पूर्व राज्यमंत्री शैलेंद्र सिंह यादव ललई, विधायक रागनी सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव , पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव ,प्रदेश सचिव राकेश मौर्य, राजीव रंजन यादव, पूर्व प्रमुख दीपचंद सोनकर ,भाजपा नेता पप्पू यादव,रामकृपाल, महामंत्री रमेशचंद यादव, पूर्व महामंत्री स्वतंत्र कुमार, राधेश्याम सिंह मुन्ना, प्राचार्य ज्योतिष प्रकाश, तेज बहादुर मौर्य, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह मोनू सिंह घनश्याम सिंह राजेंद्र सिंह राय साहब सिंह नीतिश सिंह छोटू सिंह दिलीप प्रजापति समेत हजारो लोग घर पहुंच कर उनके पुत्र विवेक यादव, डॉ आलोक यादव ,भाई लालचंद यादव लाले ,डॉ जितेंद्र यादव से शोक संवेदना जताई । इसके बाद रामघाट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और अन्तिम संस्कार किया । उनके निधन पर पीयू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह, महामंत्री रमेशचंद्र यादव के नेतृत्व मे पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शोकसभा का आयोजन कर विश्वविद्यालय को बंद किया कर दिया गया। इसके अलावा जनता जनता जनार्दन इंटर कॉलेज प्रबंधन लालसाहब यादव एव रघुवर गंगा स्मारक इंटर कॉलेज जंगीपुर खुर्द में प्रबंधक व पूर्व प्रधानाचार्य डा जगन्नाथ यादव ने शोकसभा का आयोजन कर को कॉलेज बंद किया। इसके अलावा क्षेत्र के करीब दो दर्जन डिग्री इंटर प्राइवेट कॉलेज मे शोक सभा कर बंद कर दिए गए। उनके निधन पर सिद्दीकपुर बाजार, करंजाकला बाजार, सफदरगंज बाजार ,जासोपुर बाजार में शोकसभा कर बाजार बंद रहा।

========

शव यात्रा में उमङा जन सैलाब 3 किलोमीटर में लगा जाम

जौनपुर। समाजसेवी प्रबंधक सुभाषचंद्र यादव के शव यात्रा सुबह 9 बजे से शुरू हुआ । शव यात्रा में भारी संख्या में जन सैलाब उमर पड़ा और वाहनों का ताता लग गया ।जिसके चलते शव यात्रा के चलते जौनपुर शाहगंज मार्ग पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से कुत्तूपुर आदमपुर चौकिया तक 5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इस दौरान स्कूल बसें व एम्बुलेंस सरकारी बसे फंसी रही ।हालांकि पुलिस के अधक प्रयास से किसी तरह से आवागमन चला । तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ । पुलिस प्रशासन वलोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed