• Sun. Oct 26th, 2025

    सद्भावना क्लब जौनपुर का 30वॉ मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न

    BySatyameva Jayate News

    Sep 18, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    जौनपुर शहर के रज़ा डी एम (शिया )इंटर कॉलेज जौनपुर में आज सद्भावना क्लब जौनपुर के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2025 की परीक्षा में अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 235 मेधावी छात्र/ छात्राओं को मेडल,प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रिया सरोज सांसद मछली शहर बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सरफ़राज़ खान प्रतिनिधि चेयरमैन जफराबाद, व सैय्यद नजमुल हसन नजमी उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने किया। सम्मान समारोह की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने ईश वंदना से किया।

    मुख्य अतिथि प्रिया सरोज कहा कि जौनपुर शिक्षा का केंद्र रहा है जिस आधार पर इसको शीराज़ ए हिन्द की ख्याती प्राप्त है छात्रों को निरंतर अपने लक्ष्य पर फ़ोकस करके प्रयास करते रहना चाहिए और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। विशिष्ट अतिथि सैय्यद नजमुल हसन नजमी ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करें जिससे एकदिन सफलता इनका कदम चूमेगी। डॉ सरफ़राज़ ने सद्भावना क्लब के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की अध्यक्षी उद्बोधन देते हुए मोहम्मद रज़ा खान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं।

    पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर्स ने संस्था का परिचय सबके सम्मुख प्रस्तुत किया।

    समारोह को पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह व नरसिंह अवतार जायसवाल ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए बच्चों को शुभकामनायें दी।

    इस अवसर पर उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि,शिव शंकर साहू, जियाराम साहू, , कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या,चंद्रेश मौर्या, हाजी सैय्यद फ़रोग,अमित निगम, धीरज गुप्ता,शोएब, कलाम, विजय अग्रवाल, डॉ आशुतोष शर्मा,असगर मेंहदी, श्रीमती आदर्श वर्मा, नागेंद्र यादव अधिवक्ता रविकांत जायसवाल, संतोष अग्रहरि फार्मेसी,राहुल साहू, इक़बाल अहमद पूर्व प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद थे संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नज़र और सचिव विनीत गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।संयोजक ताहिर क़ादरी सोनू का विशेष योगदान कार्यक्रम में रहा।आभार कार्यक्रम सह संयोजक हर्ष माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर जनपद की अन्य संस्थाओं की पदाधिकारी वह गणमान्यजन उपस्थित रहे।

    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed