• Mon. Dec 23rd, 2024

बक्सा – लोहिंदा मार्ग के लिए 46.943 करोड़ रुपए स्वीकृत

BySatyameva Jayate News

Nov 7, 2023
Share

लखन्ऊ

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कृपाशंकर को दी जानकारी

जौनपुर जनपद के बक्सा से लोहिंदा तक की जर्जर और गड्ढे से भरी सड़क के अच्छे दिन आने वाले हैं। पिछले 10 वर्षों में इस सड़क की हालत बद से बदतर हो गई थी। शासन स्तर पर 46 करोड़ 90 लाख 43 हज़ार रूपए का बजट स्वीकृत होते ही पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपा शंकर सिंह को फोन करके इसकी जानकारी दी।तेजीबाजार से गुजरने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए कृपाशंकर सिंह पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयासरत थे। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर उक्त सड़क का निर्माण का अनुरोध करते हुए निवेदन पत्र सौंपा था। कृपाशंकर सिंह ने इस सड़क के निर्माण के लिए स्वीकृत धनराशि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जितिन प्रसाद को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *