जौनपुर





नगर के शिया इंटर कॉलेज में दो दिवसीय जौनपुर ताइक्वांडो चैलेंज कप का आयोजन हुआ इसमें 6 जिलों से कल 205 चरण में भाग लिया आजमगढ़ बलिया देवरिया मऊ जौनपुर अयोध्या यह टूर्नामेंट जौनपुर की मां लालती ताइक्वांडो क्लब के सानिध्य में हुआ जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया खेल कोई भी हो जब खिड़की जिला और जोनल स्तर का मैच अधिक खेलता है तो उसके में निखार अधिक आता है इसलिए हमारी संस्था हर साल ऐसे जनपति मंडली और जोनल स्तर का मैच करती रहती है जिससे खिलाड़ियों में निखार सके इस टूर्नामेंट में नेशनल रेफरी सहित अच्छे रेफरी भी आए थे मुख्य अतिथि पहले दिन शिया कॉलेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी के द्वारा हुआ दूसरे दिन समापन के मुख्य अतिथि दुबई के उद्योगपति व्यवसायी कलीम गौशी शेख के द्वारा हुआ इस टूर्नामेंट में विशिष्ट अतिथि ग्रुप में ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष तरुण शुक्ला डॉक्टर आशुतोष मिश्रा डॉक्टर मनोज मिश्रा प्रोफेसर अजय दुबे जी अमित मिश्रा और वॉरियर एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स काउंसिल की अध्यक्ष शिवानी मिश्रा वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर अम्बर खान भी मौजूद रही तथा जे एच के हास्पिटल के द्वारा मेडिकल टीम मौजूद थी

