• Mon. Oct 27th, 2025

    क्रिकेट, बाली बाल, फुटबॉल को ही प्राथमिकता दी जा रही थी ऐसे में गांवों में खेली जाने वाली कबड्डी का चयन किया गया है: ज्ञान प्रकाश सिंह

    BySatyameva Jayate News

    Nov 30, 2023
    Share

    ​​​​​​​जौनपुर  जिले में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज आज बी आर पी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुरू हुआ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक ओर जहां स्थानीय खेल को प्रमोट करने की कोशिश कर रही है, वहीं युवाओं को भारतीय जनता पार्टी अपने ओर खींचने की कोशिश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जौनपुर द्वारा बी आर पी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका के चेयरमेन प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्य एवं बी आर पी इण्टर के प्राचार्य सुबास सिंह रहे। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मैदान पर फीता काटकर और खिलाडियों का माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सोलह टीमों ने प्रतिभाग करते हुए अपना हुनर दिखाने की कोशिश की है। आज के मैच में बारिश के खलल के बाद थोड़ा लेट शुरू हुआ और बीच बीच में बारिश के वजह से खेल को रोकना पड़ा। और सिर्फ आज तीन मैच हीं हो पाया बाकी का लीग मैच और क्वाटर फाइनल का मैच कल होगा।

    इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी आपस मे जोड़ने का काम करती है। खेलो इंडिया योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। यह कार्यक्रम गांव की प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया जा रहा है. अभी तक कबड्डी खेल को प्राथमिकता नहीं दी जा रही थी केवल क्रिकेट, बाली बाल, फुटबॉल को ही प्राथमिकता दी जा रही थी। ऐसे में गांवों में खेली जाने वाली कबड्डी का चयन किया गया है।

    विशिष्ट अतिथि डा रामसूरत मौर्य ने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। इस कार्यक्रम का आयोजन कबड्डी जैसे खेलों में गांव के प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही युवाओं को भाजपा से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।

    विशिष्ट अतिथि सुबास सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुये कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना का होना जरूरी है।

    मैच के रेफरी जिला सचिव कबड्डी संघ के रवि यादव रहे और कमेंट्री जिला कार्यालय मंत्री विपिन द्विवेदी ने किया  उक्त अवसर पर जिला पंचायत सदस्य द्वय सूबेदार सिंह श्याम बाबू यादव जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह जिला महामंत्री द्वय इन्द्र्सेन सिंह प्रदीप यादव जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य घनश्याम यादव संदीप सिंह निखिल सोनकर शिवा सिंह आदि उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed