देश की खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ
जौनपुर जनपद में दूसरे जुमे की नमाज़ मुख्य रूप से शेर की मस्जिद सराय पुख्ता मस्जिद शिया जामा मस्जिद नईगंज मस्जिद अटाला मस्जिद शाही किला मस्जिद बड़ी मस्जिद समेत बड़ागांव बादशाहपुर शाहगंज बमैला केराकत मछली शहर मड़ियाहूं कजगांव एवं जनपद की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई नमाजियों ने बड़े ही एहतराम और अकीदत के साथ नमाज़ अदा की और नमाजियों ने अल्लाह से देश और दुनिया में अमन और शांति एवं खुशहाली की दुआ की इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में जुमे के संबोधन में इमाम ए जुमा जौनपुर मौलाना महफूज़ुल हसन खान ने कहा कि हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के लोगों को अपने-अपने ढंग से उपासना करने एवं उत्सव मनाने का अधिकार है मौलाना ने मुसलमानों से अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम शिक्षा दिलाने की अपील की और कहा कि तालीम से ही देश और समाज का भला होगा रोज़े में कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे किसी को तकलीफ पहुंचे शिया जामा मस्जिद शहर जौनपुर के प्रबंधक शेख अली मंजर डेज़ी ने बताया कि मस्जिद में भारी संख्या में नमाजियों ने नमाज़ अदा की और देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ की