जौनपुर




जलालपुर थानाक्षेत्र के सिरकोनी टोल प्लाजा पर टोल वसूली का टेंडर दूसरे कम्पनी का था।31 मार्च को उक्त कम्पनी का टेंडर खत्म हो गया था।एक अप्रैल से नई कम्पनी का टेंडर हो गया।नई कम्पनी ने पुराने स्टॉप को निकाल दिया।निकाले गए पुराने स्टॉप के आठ युवक उक्त टोल प्लाजा के बगल के गांव बंदीपुर के निवासी थे।उन युवको पर वर्तमान स्टॉप के लोगों ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दियाथा। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन एक चीज तो साफ नजर आ रहा है कि इस टोल प्लाजा पर वर्चस्व की लड़ाई जरूर दिख रही है