विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, चौकिया में जौनपुर ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (JOGS) द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों, डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, महिलाओं एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता JOGS की अध्यक्ष डॉ. शुभा मैम ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष डॉ. अंजू कनौजिया उपस्थित रहीं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “प्रकृति से जुड़कर ही हम एक स्वस्थ जीवन की कल्पना कर सकते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में कई पौधे लगाए गए और उपस्थित लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया गया। यह पहल पर्यावरण जागरूकता और सतत विकास की दिशा में एक सराहनीय कदम है