बीजेपी से उमरपुर वार्ड से अर्चना सिंह पत्नी सिपिन सिंह के लिए मांगा समर्थन
जौनपुर
उमरपुर वार्ड के हरिजन बस्ती में भाजपा के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों ने मन की बात कार्यक्रम का सौवां एपिसोड आकाशवाणी के माध्यम से सुना ।इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरे लिए देश में अच्छा कार्य करने वाले लोगों की प्रसंशा के माध्यम से पूजा करने के समान है।जिस किसी भी विषय की चर्चा इस कार्यक्रम में हुई वह जन आंदोलन बन गया। आज के कार्यक्रम में उन्होंने हरियाणा के सुनील जगनाल के सेल्फी विद डाटर अभियान से हरियाणा के लिंगानुपात में सुधार की चर्चा की। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पेंसिल स्लेट, छत्तीसगढ़ की महिलाओं के स्वच्छता अभियान, तमिलनाडु की आदिवासी महिलाओं के टेराकोटा कप बनाने,मेक इन इंडिया प्रोडक्ट तथा सांस्कृतिक संरक्षण की बात की।
इस अवसर पर रामकृष्ण दूबे (बब्बू दूबे) सुनील यादव ,शिवा सिंह ,मयंक ,विनय सिंह, धनंजय सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।





