सिरकोनी। तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें ।उक्त बाते बी आर सी सिरकोनी के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव’ कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त एडीएम अनिल कुमार ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं और प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं और दोनो के तालमेल से ही बुनियादी शिक्षा के अभीष्ट लक्ष्यो को प्राप्त किया जा सकता है ।
खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जाएगी। अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम में 46 निपुण विद्यालयों के बच्चो को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवम बच्चो के स्वागत गान से प्रारंभ हुआ और बीईओ सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम एवम मोमेंटो प्रदान किया । कार्यक्रम में ए आर पी टीम के द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु डेमो प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश नारायण सिंह, राकेश पांडेय, ओमप्रकाश, मो रईस, रामकृष्ण विश्वकर्मा, अमर बहादुर यादव, रोली अस्थाना, सुषमा पाठक, पंकज सिंह, ऊषा यादव, निरुपमा सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक एवम आगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ0 विनोद सिंह और संचालन रिचा चित्रांशी ने किया ।