पुलिस की पाठशाला
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने व साइबर क्राइम से बचाव के बताये गये उपाय
आज दिनांक- 28.03.2024 को नूरुद्दीन खाँ गर्ल्स पी0जी0 कालेज अफलेमपुर मल्हनी बाजार जौनपुर में आयोजित पुलिस की पाठशाला में डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा छात्राओं को सम्बोधित किया गया। सम्बोधन में महोदय द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया गया तथा उससे बचाव के उपाय बताये गये एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने तथा अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लाक रखने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्हें यातायात के प्रति भी जागरुक किया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से कुछ सवाल भी पूछे गये जिसका जवाब महोदय द्वारा दिया गया तथा छात्राओं को सम्मान्नित किया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा,वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस से बता सकेंगे।