एजेंसी से चोरी हुई ट्रैक्टर 24 घंटे के भीतर बरामद.
एक चोर गिरफ्तार दूसरा फरार
बहराइच कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रैक्टर एजेंसी से ट्रैक्टर चोरी के मामले में पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर ट्रैक्टर बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो चोरों द्वारा मिलकर एजेंसी के पीछे का गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसका दूसरा साथी फरार हो गया है. देहात कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा चोर की गिरफ्तारी की गई है. चोर की गिरफ्तारी कौमीचक नहर पुलिया के पास से हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त राजू को गिरफ्तार करते हुए उस पर धारा 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुटी हुई है.


