जौनपुर
एनसीसी कैंप सीएटीसी 316 जो की तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में 96 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के द्वारा 29 मई से प्रारंभ हुआ आज दिनांक 6जून-2024 को इस कैंप के क्लोजिंग एड्रेस के कार्यक्रम मे कैंप कमांडेंट कर्नल शंकर सिंह गौतम ने एनसीसी के संक्षिप्त इतिहास,कैंप के महत्व को बताते हुए कैडेटो सहित समस्त कैंप में लगे एनसीसी अधिकारियों, पीआई स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात कैडेटो ने मुख्य अतिथि चेयरमैन नगर पालिका जौनपुर के समक्ष मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित कैंप कमांडेंट कर्नल शंकर सिंह गौतम प्रशासनिक अधिकारी कर्नल नीलाक्ष पंत के साथ चेयरमैन नगर पालिका जौनपुर, प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह , के कर कमलो द्वारा कैडेटो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन महोदय और आदरणीय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में एनसीसी कैडेटों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिये। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट राकेश कुमार तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की कैडेट आराध्या और सौम्या ने किया । इस कार्यक्रम में मेजर विमलेश पांडे, कैप्टन सुनील कांत तिवारी, कैप्टन शेर बहादुर मौर्य, लेफ्टिनेंट ओम प्रकाश ,लेफ्टीनेंट बृजभूषण यादव, थर्ड ऑफिसर कुंवर विभूति विक्रम सिंह, सुबेदार मेजर यम बहादुर बसनेत सहित समस्त पीआई स्टॉफ,तिलकधारी इंटर कॉलेज जौनपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, परीक्षा प्रभारी राजेश कुमार सिंह ,वरिष्ठ लिपिक विनोद सिंह ,प्रवक्ता श्री राजीव कुमार सिंह , श्री सुख्खू सिंह आदि अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।