जौनपुर
राष्ट्रवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रवादी नौजवान सभा की टीम CMO ऑफिस जौनपुर पहुंची वहाँ CMO लक्ष्मी सिंह से मुलाकात किया
इस दौरान आद्विक श्रीवास्तव (पिता – प्रांजल श्रीवास्तव, निवासी – गांव सकरा) के परिवार वाले भी मौजूद थे।
नवीन सिह ने बताया कि आद्विक को केवल हल्का पीलिया था (6 पॉइंट), लेकिन डॉ. आशीष यादव ने 7 दिन तक भारी इंजेक्शन लगाए। इसके बाद जब दोबारा जांच हुई तो पीलिया 18 पॉइंट तक बढ़ गया और इलाज के बावजूद उसकी मौत हो गई।
यह भी बताया गया कि डॉक्टर के पास सही डिग्री होने का कोई सबूत नहीं है और मालती बाल चिकित्सालय की भी जांच जरूरी है।
CMO ने नवीन सिह को भरोसा दिलाया कि इस मामले में जांच होगी और डॉक्टर के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

