जिले का अतुलनीय स्कूल है जो क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए उत्तम शिक्षा व्यवस्था के साथ आर्थिक रूप एवं अन्य सुविधाओं से लाभान्वित करते रहा है| इसी कड़ी में सन् 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुनः बहुत सारी सुविधाएं देने के लिए अग्रसर है| कक्षा 3 से कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए एक खुली परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए, जो प्रवेश पाने के इच्छुक हैं, दिनांक 26 मार्च को स्कूल में आयोजित की जाएगी । इस प्रवेश परीक्षा में किसी भी बोर्ड से संबंधित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। परीक्षा में 90% से ऊपर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी स्कूल में नि:शुल्क फार्म लेकर, भरकर 25 मार्च तक अवश्य रूप से जमा कर दें। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी 26 मार्च को सुबह 9:30 बजे स्कूल में रिपोर्ट कर जाएं। परीक्षा हिंदी, गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के लिए आयोजित की जाएगी एवं इस परीक्षा की समयावधि 1 घंटा 30 मिनट की होगी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। अन्य विशेष जानकारी के लिए स्कूल के कार्यालय में सुबह 8:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक संपर्क स्थापित कर सकते हैं |
जौनपुर जिला के ग्रामीणांचल हरबसपुर, फूलपुर में अवस्थित नानक पब्लिक स्कूल
