• Tue. Oct 28th, 2025

    विधायक रमेश सिंह ने 105 विद्यालयों को कुल 210 टेबलेट का किया वितरण

    BySatyameva Jayate News

    Oct 17, 2023
    Share

    जौनपुर
    शाहगंज ब्लॉक सभागार सुइथाकला में मंगलवार को टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहगंज के विधायक रमेश सिंह रहे।विधायक ने 105 विद्यालयों को कुल 210 टेबलेट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि टैबलेट के द्वारा विभागीय सूचनाओं के आदान- प्रदान तथा बच्चों के पठन-पाठन में सुविधा और सहूलियत मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों, मध्यम श्रेणी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने का काम कर रहे हैं।विधायक ने बताया कि देश की सबसे छोटी इकाई गांव में शैक्षिक उन्नयन से देश पूर्ण रूप से सशक्त होगा।

    खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में विकासखंड क्षेत्र शिक्षा के मामले में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।हर विद्यालय में टैबलेट की व्यवस्था होने से बच्चों को सुचारू रूप से आधुनिक तकनीकी युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में काफी स्तर तक सुधार हुआ है। उ. प्र.प्रा.शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि टैबलेट से पढ़ने में छात्र-छात्राओं को आसानी होगी और हर विषय वस्तु का बोध छात्र-छात्राओं में सहज तरीके से संभव होगा।डॉ .राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति आम जनमानस की सोच और देखने का नजरिया बदला है। बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों में उत्साह है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र ने कहा कि गांव के लोगों का विश्वास सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के प्रति बढ़ा है ।अजय मिश्रा ने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षक पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित हैं बशर्ते अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रोत्साहित करें।डॉ रणंजय सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के चौमुखी विकास का शिक्षक ही आधार है जो किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों भी संस्कारित भी करता है । आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर सिंह तथा संचालन पारसनाथ यादव ने किया। इस अवसर पर बीडीओ सुभाषचंद्र,पशुपतिनाथ सिंह ,देवेंद्र कुमार सिंह ,रमेश प्रजापति, राय साहब सिंह, डॉ.निशाकांत यादव सहित अन्य शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed