जौनपुर नगरपालिका अध्यक्ष सीट पर भाजपा का कब्जा
27 साल बाद बीजेपी को मिली अध्यक्ष की कुर्सी
मंत्री गिरीश यादव ने दिन-रात मेहनत की और आखिर भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोरमा मौर्या को उसका फल मिला
सुबह से निकल पड़ते से मंत्री गिरीश यादव जनता से भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोरमा मौर्या को जीताने की करते थे अपील
मंत्री गिरीश यादव ने इस दोपहर की गर्मी में भी चुनाव प्रचार करते दिखे । बीच में बारिश होने पर भी वह लगातार प्रचार करते रहे ।
सही नेतृत्व के कारण भाजपा प्रत्याशी डॉ मनोरमा मौर्या को 10000 वोटो से मिली जीत।
