जौनपुर
9 मार्च को बी आर पी इंटर कालेज जौनपुर के मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन कि तैयारी के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के मंडलो के अध्यक्ष, पदाधिकारीयों व कार्यकर्त्ताओ के साथ बैठक करके खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चन्द्र यादव ने तैयारी का जायजा लिया
बैठक को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव सम्बोधित करते हुए कहा कि ये हम का सौभाग्य है कि यशस्वी मुख्यमंत्री योंगी आदित्यनाथ जी महाराज का आगमन हमारे जनपद मे हो रहा है ये हमारे लिए गर्व का क्षण है हम सभी कार्यकर्त्ताओ को मिलकर जनसभा को विशाल जनसभा बनाना है।
बैठक को पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या, नगर अध्यक्ष द्वय अमित श्रीवास्तव व विकास शर्मा ने सम्बोधित किया।
बैठक का संचालक सभासद नन्दलाल यादव ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, विपिन सिंह, सीपीन सिंह, संतोष मौर्या, डॉ ब्रमेश शुक्ला, विष्णु सेठ, रतन चौहान, पंकज श्रीवास्तव, धर्मपाल कन्नौजिया, आनंद निषाद, विवेक मौर्या व जगमेंद्र निषाद आदि लोग उपस्थिति रहे।