• Tue. Oct 28th, 2025

    वफादारी की मिसाल है मौला अब्बास- प्रोफेसर डॉ अब्बास रज़ा नैय्यर

    BySatyameva Jayate News

    Apr 14, 2024
    Share

    कलाम

    साहिल पर जो अब्बास से दिलावर नहीं आते
    एहसास में फिर प्यास के मंजर नहीं आते

    जौनपुर-हुसैनिया इमामबाड़ा दक्षिण पट्टी बबरखां में जश्ने बाबुल हवाएज का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों से मशहूर शायर तस्वीर ले महफिल का आयोजन तरह ही कलाम पर किया गया जिसमें सभी शहरों ने हजरत अब्बास की शान में कसीदे पढ़े

    महफिल का संचालन प्रोफेसर अब्बास रजा नैयर ने किया

    शायर वसीम खुर्रम ने अपनी शायरी में हजरत अब्बास की तारीफ की उन्होंने कहा
    हम लोग फरिश्ते के बराबर नहीं आते
    अब्बास के परचम के तले तर नहीं आते

    मसहद जलालपुरी में कहां
    साहिल का यह सन्नाटा बताता है अभी तक
    अब्बास जहां हो वहां लश्कर नहीं आते

    बुजुर्ग शायर जफर आजमी ने कहा
    साहिल पर जो अब्बास से दिलावर नहीं आते
    एहसास में फिर प्यास के मंजर नहीं आते

    शायर नैय्यर जलालपुरी ने शायरी में कहा

    यह मिस्र की गलियां मेरा मेयार नहीं है
    युसूफ तो यहां आते हैं अकबर नहीं आते

    सभी शायरों ने अपनी शायरी के जरिए हजरत अब्बास की जिंदगी एवं बहादुर बहादुर की प्रशंसा की तकरीर मौलाना कैसर अब्बास ने की महफिल में शायर वसीम खुर्रम मुजफ्फरपुर,शहंशाह मिर्जापूरी,जीशान अकबर पुरी सलमान ताबिश,अंबर तुराबी ,सहर अर्शी,मशहद जलालपुरी,वकार सुल्तानपुरी,खलील जलालपुरी,रेहान आज़मी ने हजरत अब्बास पर मिसरे-ए- तरह पर कलाम पेश किए
    इस मौके पर मोहम्मद हसन एडवोकेट,हैदर मेहंदी, रागिब रजा,मसूद अली गुफरान सज्जाद अहमद अब्बास इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed