रसगुल्ले को लेकर हुई मारपीट दुल्हन के मौसे की हुई मौत
मैनपुरी जनपद में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया जब रसगुल्ले को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दावत के दौरान दुल्हन के मौसा को एक शराबी को रसगुल्ले से भरी बाल्टी में हाथ डालने से रोकना भारी पड़ गया. इस विवाद के दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और दुल्हन के मौसे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जहां खुशियों का माहौल था वहां मौत का मातम छा गया.

