• Sun. Oct 26th, 2025

    लकी ड्रा दो अप्रैल को, एक अप्रैल तक प्राप्त हो सकता है कूपन

    BySatyameva Jayate News

    Mar 25, 2023
    Share

    जौनपुर। पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह दो अप्रैल को राजमहल में होने जा रहा है। पुरस्कार समारोह में विगत एक वर्ष से वितरीत किये गये कूपन का लकी ड्रा कराया जायेगा। जिसमें लकी ड्रा विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मारूती विटारा ब्रेजा, द्वितीय पुरस्कार मारूती वैगनॉर, तृतीय पुरस्कार रॉयल इन्फिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार दो बाईक, पांचवाँ पुरस्कार दो स्कूटी, छठवाँ पुरस्कार 5 वाशिंग मशीन, सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर व आठवाँ पुरस्कार 50 इन्डकश्न चूल्हा वितरीत किया जायेगा ।

    गहना कोठी फर्म के अधिष्ठाता व भाजपा नेता विवके सेठ ‘मोनू’ ने बताया कि गहना कोठी विगत 77 वर्षों से ग्राहकों के बीच अपना विश्वास बनाने के प्रयास में सफल रहा है आगे भी हमारा प्रयास ग्राहकों के अपेक्षाओं पर खरा उतरना रहेगा। अपने ग्राहकों के साथ दूकान के अलावा अलग से समय व्यतित करने व व्यक्तिगत सम्बन्ध बनाये रखने के लिये पीछले कुछ सालों से लकी ड्रा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक पाँच हजार के आभूषण खरीद पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जाता रहा है और समयावधि पूर्ण होने पर लकी ड्रा समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। जिससे हमे गहना कोठी परिवार सहित सभी ग्राहकों के साथ समय बीताने का मौका मिलता है। इस बार लकी ड्रा समारोह का आयोजन 02 अप्रैल 2023 को किया जा रहा है, इसके पूर्व 01 अप्रैल 2023 तक बचे लोग भी 5 हजार तक की खरीद कर लकी ड्रा समारोह कर हिस्सा बन सकतें है। अधिष्ठाता विनित सेठ ने अपने सभी ग्राहकों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed