यूपी एसटीएफ ने सरकारी अस्पतालों की दवाइया बेचने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया
सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को खुले बाजार में बेचने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यो को Stf ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद।
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त- रजनीश कुमार , जनपद सीतापुर वर्तमान पता-निशांत वर्मा का किराये का मकान, 60 फिट रोड, त्रिवेणी नगर, लखनऊ, 2- नितिन बाजपेयी, जनपद सीतापुर वर्तमान पता किराये का मकान (प्रतिभा शुक्ला का) कृष्णा कालोनी रायपुर, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ,3- प्रियांशू मिश्रा, जनपद सीतापुर वर्तमान पता मामा कालोनी, फैजुल्लागंज, थाना मडियांव, जनपद लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहर है
Stf ने सभी अभ्युक्तो को नियाज फ्लावर मर्चेन्ट के सामने रोड पर निकट चौक ओवर ब्रिज फूल मण्डी, चौक लखनऊ से किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो से पूछताछ पर प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं
STF की ओर से गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली चौक, कमिश्नरेट लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।