लायन अजीत सोनकर को पुनः सचिव चुना गया
03 अगस्त को होगा वृहद शपथ ग्रहण समारोह
जौनपुर
लायंस क्लब इन्टरनेशनल की शाखा लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर के सत्र 2025-26 की नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। संस्था की साधारण सभा की एक बैठक दिनांक 24 जून 2025 मंगलवार को नगर के एक होटल में लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष MJF प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभी का स्वागत करते हुए संस्थाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तय किया। इसके उपरांत नये सत्र 2025- 26 के अध्यक्ष हेतु चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सेठ ने प्रथम उपाध्यक्ष लायन अतुल सिंह का नाम सदन में रखा, जिसका अनुमोदन संस्थापक अध्यक्ष MJF शशांक सिंह रानू व पूर्व अध्यक्ष MJF विष्णु सहाय जी ने किया तत्पश्चात सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ सहमति जताई। निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष अतुल सिंह ने अपनी सहमति व्यक्त किया साथ ही सभी सदस्यों से वर्ष भर सहयोग की अपेक्षा किया और जनसेवा के कार्यों जो कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है सेवा कार्य में क्लब अग्रणी रहे। उन्होंने सचिव पद के लिए पुनः श्री अजित सोनकर जी व कोषाध्यक्ष के लिए सुनील कन्नौजिया का नाम सदन में रखा जिस पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया । संस्थापक अध्यक्ष MJF शशांक सिंह रानू ने सभी को शुभकामनाएं दी, चुनाव अधिकारी लायन धर्मेंद्र सेठ ने नव चयनित, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को उनके कार्य एवं दायित्व को बताया तथा शुभकामना प्रदान किया। उपस्थित सदस्यों ने नवचयनित सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सबका उत्साहवर्धन करते हुए पूरे वर्ष सहयोग का वादा किया। ध्वज वंदना लायन हसन अब्बास ने पढ़ा एवं कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया व धन्यवाद सचिव अजित सोनकर ने व्यक्त किया। पूर्व अध्यक्ष MJF दिलीप सिंह एवं लायन जैकी साहू ने कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। चुनाव सभा की बैठक में लायन देवानंद श्रीवास्तव, लायन जगदीश मौर्य गप्पू, लायन डॉ.सतीश मौर्य, संजय जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, सर्वेश जायसवाल, अंजनीप्रजापति, मोहन जी, रत्नेश जी, हफीज शाह, दीपक साहू, दिलीप जायसवाल, सुनील जायसवाल, संजय बैंकर, राजीव गुप्ता, कौशल त्रिपाठी, जगन्नाथ मोदनवाल, विनय बरोतिया , डॉ चंदन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।