जौनपुर
लाइन बाजार थानाक्षेत्र के रामबाग के विशेषरपुर में अमित कुमार राय उर्फ अतुल मकान बनाकर रहते हैं ।2 फरवरी को उनके पिता का निधन हो गया जिसकी वजह से पूरा परिवार घर बंद करके अन्तिम संस्कार करने अपने गांव गम्भीर पुर आजमगढ़ चला गया आज 4 फरवरी को जब वह गांव से जौनपुर विशेषरपुर मकान पर पहुंचकर ताला खोलते हैं तो घर के अन्दर पूरा सामान बिखरा रहता है कमरों के ताले टूटे पड़े हुए हैं अलमारी खुली पड़ी है उसमें रखे सब जेवर चोरी हो गये तथा नगदी भी गायब थे ।इसके बाद उन्होंने चौकियां धाम पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।वहीं पीड़ित ने अपनी तहरीर में किसी परिचित पर संदेह किया है ।पीड़ित अतुल राय ने पुलिस को तहरीर लिखकर दे दी है अब पुलिस जांच में जुट गयी है ।





