• Sat. Jul 5th, 2025

जानिए यू पी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट कब हो रहा है घोषित

BySatyameva Jayate News

Apr 11, 2023
Share

प्रयागराज

यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,
20 से 25 अप्रैल के बीच आ सकता है यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट,

इस बार तय समय से एक दिन पहले 31 मार्च को मूल्यांकन कार्य हुआ था पूरा,

यूपी बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने का काम इन दिनों जोरों पर चल रहा है,

रिजल्ट तैयार करने के लिए अवार्ड ब्लैंक किया जा रहा है तैयार,

कॉपियों में परीक्षक द्वारा दिए गए अंक को स्कैन कर सूची बनाने का काम चल रहा है,

प्रदेश भर में 258 केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू हुआ था मूल्यांकन,

हाई स्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हुआ है,

कापियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए थे 143933 परीक्षक,

मूल्यांकन केंद्रों पर सुचिता के लिए लगाए गए थे सीसीटीवी और जिला व राज्य मुख्यालय से की गई मॉनिटरिंग,

पहली बार परीक्षकों को दिया गया था प्रशिक्षण,

हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर
431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा,

हाई स्कूल में 1316487 और इंटरमीडिएट में 2769258 को मिलाकर 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 133 मुन्नाभाई पकड़े गए थे,

परीक्षा में नकल करते 81 परीक्षार्थी पकड़े गए थे,

प्रदेश भर में बनाए गए 8753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा,

बगैर पेपर आउट, गलत पेपर ओपनिंग और नकलविहीन सम्पन्न हुई थी परीक्षा,

16 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित हुई थी परीक्षाएं,

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed