जौनपुर

महाकुम्भ में दातून बेचकर देशभर में वायरल हुआ लड़का आकाश कुमार यादव माँ सरस्वती महाविद्यालय के प्रबंधक व कालेज के पूरे स्टाफ ने स्वागत किया
आकाश यादव माँ सरस्वती पीजी कॉलेज दमोदरा जौनपुर का बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है l आज महाविद्यालय में उसका स्वागत किया गया l महाविद्यालय परिवार ने यह निर्णय लिया कि इस छात्र की शिक्षा का समस्त खर्च महाविद्यालय द्वारा वहन किया जाएगा l आज दिनभर महाविद्यालय में मीडिया/ सोशल मीडिया के लोगों का जमावड़ा रहा lप्रबंधक डाँ चन्द्रेश सिह ने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की