जौनपुर



जौनपुर जक्शन पर प्लेटफॉर्म 5 बंद कर दिया गया है मरम्मत का काम चल रहा है
09/08/2025 को रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन में DN BCN/PRYJ -32505 प्लेटफार्म नंबर 05 पर आगे यार्ड की तरफ बढ़ने पर खाली मालगाड़ी जाफराबाद साइड जाते समय रात 01.45 बजे इंजन से तीसरा कोच डिरेलमेंट हो गया । इसकी सूचना होने पर थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार आरपीएफ पोस्ट जौनपुर मय स्टाफ के साथ पहुंचे । मौके पर TI/ जौनपुर नवीन कुमार राय मय स्टाफ व SSE/P-WAY बिजेंद्र ठाकुर मय स्टाफ व SS/JNU मौके पर मौजूद है । घटना से कोई जन हानि नही हुई है I ART (Anncident Relief Train) अयोध्या कैंट से समय 04.40 बजे घटास्थल पर पहुंच कर मरम्मत कार्य जारी है । घटना में कोई अपराधिक हस्तक्षेप की बात प्रकाश में नहीं आई है । प्लेटफार्म नंबर 05 की लाइन बाधित है इसके अप एंड डाउन लाइन से का आवागमन सुचारू रूप से जारी कर दिया गया है

