एसपी ने सिकरारा,बक्शा, सुरेरी के थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल




तेजी बाजार थानाध्यक्ष रहे संतोष पाठक को कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है,
वही अश्वनी दुबे को लाइन से सुरेरी थाना का प्रभार सौंपा गया है,महेश सिंह को थानाध्यक्ष सिकरारा बनाया गया,
मछलीशहर में तैनात उपनिरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा को थानाध्यक्ष तेजी बाजार बनाया गया है।