अत्यंत खेद के साथ अवगत कराना चाहता हूं कि आजमगढ़ गर्ल्स कॉलेज में एक छात्रा ने बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल पकड़े जाने पर विद्यालय में खुदकुशी कर ली यह घटना अत्यंत दुखद है किंतु इस घटना पर यह सवाल उठता है कि कैसे विद्यालय का प्रिंसिपल और शिक्षक इसमें दोषी हो सकता है, जिनको धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल फोन बच्चों के माता-पिता उनको देते हैं जिसका बच्चे दुरुपयोग करते हैं। आज किसी भी विद्यालय में जरा – जरा सी बात पर अभिभावक FIR करने की धमकी देते हैं और बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय को सम्मान देना बंद कर दिया है।
निसंदेह जिस परिवार ने अपने बच्चे को खोया है वह दुखद लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन है यह बहुत बड़ा सवाल है। पहले भी इसी प्रकार की कई घटनाएं हुईं है. जौनपुर पब्लिक स्कूल्स एसोसिएशन बिना सत्यता जाँचे प्रधानाचार्य एवं शिक्षक को गिरफ़्तार कर प्रताड़ित करने कार्यवाही की निंदा करता है और यह पुरजोर मांग करता है कि घटना की सत्यता की जांच की जाए और यदि संबंधित व्यक्ति दोषी है तो अवश्य उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा की दशा में उसे तत्काल रिहा किया जाए।
प्रधानाचार्य व शिक्षकों के सम्मान तथा उक्त कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूली संगठनों के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के समस्त विद्यालय एक दिन के लिए दिनांक 8 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
सधन्यवाद!
सूर्यांश प्रकाश सिंह
(संयुक्त सचिव, जौनपुर पब्लिक स्कूल्स एसोसिएशन)
चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज आज़मगढ़ में बीते 31 जुलाई 2023 की घटना को मद्देनज़र रखते हुए जौनपुर पब्लिक स्कूल्स एसोसिएशन इस घटना पर दुःख ज़ाहिर करती है साथ ही भगवान से प्रार्थना करती है की दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और अभिभावक को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
