• Sat. Oct 25th, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    कलाम: सशक्त भारत के सपनों का है आधार-ज्ञान प्रकाश सिंह

    जौनपुर.
    भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर के सौदागर हाल में “एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का योगदान” विषय पर एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने की, मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. एम. हसीन खान सुहेलदेव विश्वविद्यालय,प्रो. बाला लखेन्द (बीएचयू)और विदेश ब्रुनेई के समाजसेवी अहमद शमीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने डॉ. कलाम के जीवन पर कविताएँ, भाषण और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा।

    प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर ने स्वागत संबोधन में कहा कि “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन शिक्षा, विज्ञान, अनुशासन और चरित्रबल का प्रतीक रहा है। मिसाइल मैन के रूप में उन्होंने भारत को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाया और युवाओं में आत्मविश्वास एवं जिम्मेदारी की भावना जगाकर उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया।”
    कार्यक्रम के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि “सशक्त और मजबूत भारत की असली पहचान कलम है। मिसाइल मैन डॉ. कलाम ने दिखाया कि अनुशासन, देशप्रेम और विज्ञान के संगम से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।”
    मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि “डॉ. कलाम केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि समाजसेवा के प्रतीक थे। उन्होंने यह सिखाया कि सच्ची मिसाइल वह है जो ज्ञान, चरित्र और सेवा की शक्ति से समाज को ऊँचाइयों तक पहुँचाती है।”
    विशिष्ट अतिथि प्रो. एम. हसीन खान ने कहा कि “डॉ. कलाम ने सीमित संसाधनों में भी भारत को वैश्विक पहचान दिलाई और यह दिखाया कि दृढ़ संकल्प और निष्ठा से असंभव भी संभव हो सकता है।”
    प्रो. बाला लखेन्द ने कहा कि “डॉ. कलाम केवल वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि सच्चे शिक्षक थे, जिन्होंने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे प्रभावशाली अस्त्र बताया।”
    समाजसेवी अहमद शमीम (ब्रुनेई) ने कहा कि “राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक की भूमिका होती है, जब युवा सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी को अपनाते हैं, तभी भारत सशक्त बनता है।”

    कार्यक्रम के दौरान समान फातिमा ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन परच प्रकाश डालते हुए एक शानदार और प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। विद्यार्थियों द्वारा “विज्ञान और युवा शक्ति” विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी और नाट्य प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, जिसमें युवाओं की भूमिका को प्रभावशाली रूप में दर्शाया गया।

    इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) और स्काउट-गाइड के मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली आकृति जायसवाल तथा पीआरडी परेड में सम्मिलित होने वाली ज्योति यादव और प्रियंका यादव को भी सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस अवसर पर मोहम्मद नासिर खान,राधेश्याम सिंह मुन्ना कीर्ति पांडेय,डॉ जितेन्द्र यादव, डॉ नगमा यासमीन,इशान खान,डॉ शहनावज खान,डॉ. कमरूद्दीन शेख, डॉ. जीवन यादव, आर.पी. सिंह, डॉ राजिया,डॉ. ममता सिंह, डॉ. शाहिदा परवीन, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. तरन्नुम, डॉ. तबस्सुम, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. अब्दुल हलीम हाशमी, डॉ सतीश दुबे,डॉ अनिरुद्ध सिंह,तकरीम फातमा, डॉ. सरिता सिंह, उमरा खान, राजन पांडेय, सुमित सिंह, शमिता बुद्धा,अनुराग यादव, अंकित यादव, आदित्य मिश्रा, सुजीत प्रजापति, अंशुमान शाह एवं हर्ष यादव सहित महाविद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। आस्था सिंह और रश्मि मौर्या ने योगा के आसन के करतबों का प्रदर्शन किया

    सभी ने कॉलेज प्रशासन के प्रयासों और सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का सपना — एक सशक्त, आत्मनिर्भर और शिक्षित भारत — तभी साकार होगा जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और तंत्र ईमानदारी से करे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    जेसीज चौराहा जब बना अमरावती चौराहा बेहतरीन सजावट व मजबूत पत्थरो से बना चौराहा

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed