जौनपुर
नगर का अगर कोई चौराहा सबसे ब्यस्त चौराहा है तो वह है अमरावती चौराहा (जेसिज चौराहा ) जब जिले के डीएम सुहास एल वाई थे उन्होने सभी चौराहो व तिराहो का नवीनीकरण चौडीकरण करना शुरू कर दिया इसी सिलसिले मे नगर का मेन चौराहा जेसिज को बदलने का काम अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रजनीकांत मिश्रा व रवि पान्डेय को डी एम ने दे दिया जिसका जेसिज क्लब वालो ने विरोध भी किया छतरी वाला बना जेसिज चौराहे को उखाड दिया गया और वहा अमरावती ग्रुप द्वारा बडे पैमाने पर पत्थर और चौराहे को और बडा करने की कवायद शुरू हो गयी, अमरावती ग्रुप के रजनीकांत मिश्रा ने अपनी माता जी के नाम यह चौराहा बेहद ही भव्य व शानदार बनवाया उसमे तरह तरह की रंगबिरगी लाइटे , फव्वारा, पौधे लगाये बडा ग्लोबल बनाया और इसकी देख रेख के लिए रजनीकांत के छोटे भाई आशीष मिश्रा खुद रह कर अपने सामने काम कराते थे जब जब फव्वारे का पानी खत्म हो जाता तो आशीष मिश्रा द्वारा उसकी पूर्ती व मरम्मत का कार्य कराया जाता है इस चौराहे का महत्व इस लिए बढ जाता है क्यो कि यहा से ही सभी दिशाओ मे जाने के लिए रोडवेज बस मिलती है एक तरफ रोडवेज व सभी प्रमुख विद्यालय है तो दूसरी तरफ मेन शहर मे जाने के लिए रास्ता है ओलन्दगज हो या बदलापुर पडाव या मछलीशहर पडाव तीसरे रास्ते की बात करे तो शाहगंज आजमगढ़ गोरखपुर म्ऊ बलिया जाने वाला मार्ग है अब चौथे रास्ते की बात करते है तो प्रमुख रास्ता माना जायेगा वाराणसी जाना हो तो लखनऊ सुल्तानपुर, प्रयागराज और डाँकटरो का हब कहे या अस्पतालो की मंडी कहे तो वाजिदपुर से लेकर कलीचाबाद तक डाक्टरो की दुकान सजी हुई है, अब आप जान चुके होगे की यह अमरावती चौराहा क्यो महत्वपूर्ण है
BreakingNews
Live TV
उत्तर प्रदेश
एक्सक्लूसिव
क्लब
खेल जगत
देश
पुलिस प्रशासन
प्रतिभाएं
मनोरंजन
राजनीति
विदेश
वीडियो खबरें
शिक्षा जगत
समाजसेवी
सुख-दुःख
स्वास्थ्य
जेसीज चौराहा जब बना अमरावती चौराहा बेहतरीन सजावट व मजबूत पत्थरो से बना चौराहा
Oplus_16908288