• Fri. Oct 24th, 2025
    Oplus_16908288
    Share

    जौनपुर
    नगर का अगर कोई चौराहा सबसे ब्यस्त चौराहा है तो वह है अमरावती चौराहा (जेसिज चौराहा ) जब जिले के डीएम सुहास एल वाई थे उन्होने सभी चौराहो व तिराहो का नवीनीकरण चौडीकरण करना शुरू कर दिया इसी सिलसिले मे नगर का मेन चौराहा जेसिज को बदलने का काम अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर रजनीकांत मिश्रा व रवि पान्डेय को डी एम ने दे दिया जिसका जेसिज क्लब वालो ने विरोध भी किया छतरी वाला बना जेसिज चौराहे को उखाड दिया गया और वहा अमरावती ग्रुप द्वारा बडे पैमाने पर पत्थर और चौराहे को और बडा करने की कवायद शुरू हो गयी, अमरावती ग्रुप के रजनीकांत मिश्रा ने अपनी माता जी के नाम यह चौराहा बेहद ही भव्य व शानदार बनवाया उसमे तरह तरह की रंगबिरगी लाइटे , फव्वारा, पौधे लगाये बडा ग्लोबल बनाया और इसकी देख रेख के लिए रजनीकांत के छोटे भाई आशीष मिश्रा खुद रह कर अपने सामने काम कराते थे जब जब फव्वारे का पानी खत्म हो जाता तो आशीष मिश्रा द्वारा उसकी पूर्ती व मरम्मत का कार्य कराया जाता है इस चौराहे का महत्व इस लिए बढ जाता है क्यो कि यहा से ही सभी दिशाओ मे जाने के लिए रोडवेज बस मिलती है एक तरफ रोडवेज व सभी प्रमुख विद्यालय है तो दूसरी तरफ मेन शहर मे जाने के लिए रास्ता है ओलन्दगज हो या बदलापुर पडाव या मछलीशहर पडाव तीसरे रास्ते की बात करे तो शाहगंज आजमगढ़ गोरखपुर म्ऊ बलिया जाने वाला मार्ग है अब चौथे रास्ते की बात करते है तो प्रमुख रास्ता माना जायेगा वाराणसी जाना हो तो लखनऊ सुल्तानपुर, प्रयागराज और डाँकटरो का हब कहे या अस्पतालो की मंडी कहे तो वाजिदपुर से लेकर कलीचाबाद तक डाक्टरो की दुकान सजी हुई है, अब आप जान चुके होगे की यह अमरावती चौराहा क्यो महत्वपूर्ण है

    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    मो हसन इन्टर कालेज व मो हसन पी जी को दुल्हन की तरह सजाया गया दीपावली के अवसर पर
    धनतेरस पर उमड़ी खरीददारों की भीड़, गहना कोठी में हुई आभूषणों की जमकर खरीदारी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed