• Mon. Oct 27th, 2025

    जौनपुर पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान, जनपद के समस्त थानों अंतर्गत चौपाल लगाकर आमजन को साइबर क्राइम व उससे बचा के बताए गए तरीके

    BySatyameva Jayate News

    Mar 1, 2023
    Share

    पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाता है,जिसके क्रम में आज दिनांक 01.03.2023 दिन बुधवार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें साइबर थाना जौनपुर द्वारा थाना बदलापुर में प्रभारी निरीक्षक संतोष पाण्डेय एवं साइबर एक्सपर्ट ओपी जायसवाल तथा थाना बक्शा क्षेत्रांतर्गत राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं एवं आम जनमानस को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व साइबर क्राइम के जानकारों द्वारा लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया।

    ऑनलाइन ठगी से बचाव के तरीके -:
     आधार कार्ड से संबंधित होने वाली ठगी/साइबर फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामले को ध्यान मे रखते हुए पैंसो के लेनदेन अथवा उपयोग करते हुए भी सजगता बरतनी चाहिए।
     किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही लें, क्योंकि साइबर ठगों ने अपने मोबाइल फोन नंबरों को विभिन्न आनलाइन कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट कर रखा है
     कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी एटीएम, खाते व क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं मांगता। इसलिए कभी भी फोन काल पर बैंक से संबंधित जानकारी शेयर न करें।
     किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते या देते समय पूरी सतर्कता बरतते हुए यह जरूर देखें कि क्यूआर कोड पेमेंट लेने वाला है या देने वाला।
     किसी को भी मोबाइल या फ़ोन पर अपने खाते का विवरण न दे।
     आनलाइन शॉपिंग या पेमेंट करते हुए विशेष सावधानी रखे।
     फेसबुक इत्यादि सोशल साइट्स के पासवर्ड बेहद गोपनीय रखे और समय समय पर बदलते रहे।

    21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक
    डॉ. हरेन्द्र बने आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी आशुतोष सिह जमैथा ने भव्य किया स्वागत
    लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तैयारियों के सम्बध में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने ली बैठक

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You missed