जौनपुर से 27 से 29 में 2025 मथुरा में खेले गए ताइक्वांडो मैच में जिन बच्चों ने गोल्ड मेडल या सिल्वर मेडल प्राप्त किया था उनमें से सात लोगों को चयन इंडिया की टीम में हुआ जिसमें से रिद्धि गुप्ता आध्या सिंह आयुषी रावत आदर्श मौर्य अविरल भट्ट आध्यात्म भट्ट और श्रेयांश राय जो कि 27 से 30 जून 2025 को होने वाले इण्डो नेपाल ताइक्वांडो टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को रिप्रेजेंट कर रहे थे यह सभी सातों खिलाड़ी नेपाल में अपने प्रतिद्वंद्वी से लड़कर 6 सिल्वर मेडल और एक गोल्ड मेडल हासिल किया उसे सातों खिलाड़ियों ने अपने जनपद जौनपुर का परचम नेपाल में भी फहराया मेटल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी क्रमशः रिद्धि गुप्ता गोल्ड मेडल अविरल भट्ट, आध्यात्म भट्ट, आद्या सिंह, आयुषी रावत, आदर्श मौर्य और श्रेयांश राय ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया



