डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत लोगों को गैस सिलेण्डर में लगने वाली आग से बचाव के उपाय के बारे में बताया गया व अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
सिलेंडर से गैस रिसाव होने पर बचाव हेतु उपाय-
1.सिलेंडर से गैस निकलने की गंध आ रही है तो सबसे पहले गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर दें। साथ ही रेगुलेटर निकारकर तुंरत सिलेंडर का सेफ्टी कैप लगा दें। आस पास से ज्वलनशील सामानों माचिस, लाइटर समेत अन्य ज्वलनशील पदार्थों को वहां से हटा दें। इसके अलावा अगर इस दौरान कहीं धूपबत्ती और अगरबत्ती आदि चल रही हो तो उसे भी बुझा दें।
2.सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा है, तो इस दौरान किसी भी इलेक्ट्रिक स्विच को हाथ न लगाएं। इस दौरान न ही कोई स्विच ऑन करें और न ही कोई स्विच ऑफ करें। इस दौरान स्विच से स्पार्क निकलने पर आग लगने का खतरा रहता है।
3.सिलेंडर से गैस लीक हो रही है, तो तुरंत घर के सभी दरवाजे, खिड़कियां और रौशनदान खोल दें। इसकी मदद से गैस घर से बाहर निकल पाएगी, जिससे हादसा होने की संभावना कम हो जाएगी।
गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव के उपाय-
1.अगर सिलेंडर लीक हो रहा है तो उसे तुरंत बंद कर दें।
2.गैस के चूल्हे या पाइप में आग लग गई है तो सिलेंडर का रेगुलेटर व गैस का नॉब तुरंत बंद कर दें, रेगुलेटर व नॉब बंद करने से आग एकदम से बुझ जाएगी।
3.आग पाइप में लग गई है तो सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद कर दें, रेगुलेटर से गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई है तो सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर तुरंत सिलेंडर पर लपेट दें आग एकदम से बुझ जाएगी।



