• Mon. Dec 23rd, 2024

जौनपुर – हर रविवार ,डेंगू पर वार जौनपुर है तैयार , आप पार्टी द्वारा अभियान की हुई शुरुआत

BySatyameva Jayate News

Sep 1, 2024
Share

जौनपुर जिला कार्यकारिणी का भी हुआ गठन

जौनपुर –
आम आदमी पार्टी जौनपुर के मासिक बैठक रविवार को कलेक्ट्रेट कचहरी के पास स्थित एक मैरिज हॉल में संपन्न हुई। पार्टी के वरिष्ठ साथी ठाकुर प्रसाद राय ने झंडी दिखाकर डेंगू के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाले प्रचार वाहन को रवाना किया। इस अभियान का संयोजक प्रदीप मिश्र को बनाया गया। राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के अनुमोदन से प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है। मोहम्मद ग़ालिब शेख व मुरली मनोहर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी व अजय यादव उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति को जिला महासचिव,विद्याधर मिश्र कोषाध्यक्ष, अमित श्रीवास्तव व सुभाष चंद्र मौर्य को जिला सचिव, ठाकुर प्रसाद राय, बी0एल0 मौर्य ,लक्ष्मी नारायण चौरसिया,आशीष यादव,साधना त्रिपाठी सदस्य,जिला कार्यकारिणी बनाए गए हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की की जनपद के सभी नगर पालिका व नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत में कार्यकर्ता घर-घर जाकर “हर रविवार-डेंगू पर वार” अभियान के विषय में लोगों को जानकारी दें और सभी से यह कहे कि आज से हर रविवार 10 हफ्ते 10बजे,10 मिनट निकालकर अपने घर पर तथा आसपास रुका हुआ साफ पानी निकालकर या फिर उसमें तेल डालकर डेंगू के मच्छरों को पैदा होने से रोकें क्योंकि डेंगू से बचने का सबसे अच्छा उपाय डेंगू के मच्छर पैदा होने ही ना दिया जाय। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने पार्टी के संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं में अनुशासन एवं प्रशिक्षण आदि पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने बैठक का एजेंडा पढ़कर बिंदुवार एक-एक एजेंट पर सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने की अपील की। जिला सचिव सुभाष मौर्य ने कहा कि नगर पालिका और नगर पंचायत में नियमित रूप से ना तो फागिंग हो रही है और ना ही साफ-सफाई।कूड़े का निस्तारण भी नियमानुसार नहीं हो रहा है इसके लिए आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने की मांग करेगी जिससे आम जनमानस को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे मच्छरजनित बीमारियों से बचाया जा सके। महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने कहा कि डेंगू के खिलाफ चलने वाले महा अभियान में महिला विंग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगी और प्रतिदिन घर-घर जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय पर जागरूक करेगी। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एच एन तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के इस अभियान में जनपद के व्यापारियों का पूरा सहयोग रहेगा। पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी ने बताया कि डेंगू के खिलाफ चल रहे जागरूकता अभियान का प्रचार वाहन नगर पालिका जौनपुर के सभी 39 वार्डों में जाएगा। विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि आम आदमी पार्टी के डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में जनपद के अधिवक्ता साथी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह सोनू ,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, महिला विंग की उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा,सैयद मोहम्मद जैदी, करमचंद मौर्य , रामजी गुप्ता राजबहादुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने किया। उक्त कार्यक्रम की सूचना पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *