जी एच के हास्पिटल में रोज़ा इफ्तार का हुआ आयोजन
सभी धर्म और जाति के लोग हुए शामिल
डॉ० सैफ़ व डाक्टर अम्बर खान ने सभी आगंतुकों को शुक्रिया अदा किया
जौनपुर:- नगर के मोहल्ला उमरपुर में स्थित जी एच के हॉस्पिटल में डॉ० सैफ़ व डॉ० अम्बर खान ने एक रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया जिसमें नगर की अहम शख़्सियतों ने शिरकत किया। रोज़ा इफ़्तार करने के बाद लोगों ने मौलाना जावेद की इमामत में नमाज़ अदा की।
इस अवसर पर डॉ० सैफ़ ने रमज़ान तथा रोज़े की अहमियत बताते हुए कहा कि रमज़ान के महीने में रोज़ेदार को रोज़ा इफ्तार करवाना बहुत बड़े सवाब (पुण्य )का काम है और साथ ही बताया कि रोज़ेदार पूरे दिन भूखे प्यासे रहते हैं इफ़्तार के समय उन्हें बहुत ही ठंडे पानी और कोल्ड ड्रिंक्स से बचना चाहिए बहुत से लोग इफ़्तार करने के बाद तुरंत सिगरेट आदि का सेवन करने लगते हैं जिससे सेहत पर बुरे असर पड़ता हैं।
रोज़ा इफ़्तार में डॉ० चांद,डॉ० फ़ैज़,डॉ० फ़हीम,डॉ० शफीक,डॉ० इम्तियाज़,बेलाल एडवोकेट,हफ़ीज़ शाह अध्यक्ष सीरत कमेटी जौनपुर,इमरान बंटी ज़िला अध्यक्ष AIMIM, आदि लोग उपस्थित रहे।

