पुण्य तिथि में जुटी भीड़ गरीबो को बाटा कम्बल
क्षेत्र के जाने माने रामपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद राय उर्फ मेला मालिक की पुण्य तिथि में क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो के साथ साथ गांव के असहाय बेबस गरीब लाचार आदि लोगो को भोजन कराकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान किया गया।उनकी म्रत्यु 21 दिसम्बर 2021 को हुई थी क्षेत्र में बहु चर्चित रहे मेला मालिक को कौन नही जानता था बड़े ही सुमधुर व ऊँचे विचार रखने वाले सभी से प्रेम के साथ आदर देने वाले उनके निकट के लोग आज भी उनको याद करते है ।
पुण्य तिथि पर याद करने वालो में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुफ्तीगंज विनय कुमार सिंह , जिला पंचायत सदस्य अजीत विक्रम सिंह उर्फ डिंपू ,अजीत राय उर्फ चुनमुन प्रधान , रामनेत यादव प्रधान ,उमाशंकर यादव , नीरज राय , शिव शंकर राय , आदि लोगो ने उनके चित्र पर माल्यर्पण कर उनको याद किया ।
इस अवसर पर उनके परिवार के पारसनाथ राय ,कैलाश नाथ राय ,बीरेंद्र कुमार राय ,सन्तोष राय धीरू ,अजय राय उर्फ मुन्ना राय ,अतुल राय,अरुण राय , अमित राय,अनुज राय आदि लोगो ने माला फूल से माल्यर्पण कर उनके प्रति अपनी श्रन्द्व।जली दिया ।